Atul Subhas Case: निकिता के कोर्ट में दर्ज कराए बयान से कई राज उजागर!

एआई इंजीनियर अतुल सुभाष के मामले में निकिता के कोर्ट में दर्ज कराए गए बयान ने कई राज उजागर किए हैं। उसने अपने बयान में जज के सामने कहा था कि शादी के बाद हम हनीमून के लिए मॉरीशस थे। उस वक्त मैंने अतुल को बताया था कि मैं शादी नहीं करना चाहती थी। और अतुल से तो और शादी नहीं करना चाहती थी। मैंने यह शादी दवाब में की थी। जब अतुल ने निकिता से पूछा कि जब तुम्हें शादी नहीं करनी थी तो फिर मेरे साथ ऐसा क्यों किया। इस पर निकिता का जवाब था कि मेरे पिता को दिल की बीमारी थी। डॉक्टरों ने भी कह दिया था कि उनके पास बहुत वक्त नहीं है। इसके बाद मां और घर वालों ने मुझ पर दबाव बनाया और मैंने इस शादी के लिए अपनी रजामंदी दे दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 21, 2024, 04:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Atul Subhas Case: निकिता के कोर्ट में दर्ज कराए बयान से कई राज उजागर! #CityStates #National #AtulSubhasSuicide #AtulSubhasSuicideCase #AtulSubhashBangalore #AtulSubhashWifeName #AtulSubhashHindi #AtulSubhashNikitaSinghania #AtulSubhash #AtulSubhashNew #AtulSubhashSuicide #SubahSamachar