Atul Subhash Suicide: माता-पिता पहुंचे कोर्ट, पोते की कस्टडी की डिमांड; बोले- न्यायिक प्रणाली से असंतुष्ट हैं

Atul Subhash Suicide Case:बंगलुरु में कार्यरत एआई इंजीनियर अतुल सुभाषमोदी की माैत के बाद पहली बार पिता पवन मोदी अपनी पत्नी अंजू देवी के साथ अधिवक्ता से कानूनी सलाह लेने के लिए दीवानी न्यायालय पहुंचे। बृहस्पतिवार को उन्होंने पोते व्योम की कस्टडी लेने के लिए कानूनी सलाह ली। साथ ही प्रधान न्यायाधीश की अदालत में पोते की कस्टडी के लिए मुकदमा दाखिल किया। वह अपने अधिवक्ता से बात करते हुए रोने लगे। कहे कि मेरा लड़का निर्दोष था। उन्होंने बातचीत में कहा कि लड़की के विषय में पता करने के बाद ही शादी करनी चाहिए। नहीं तो इसी तरह की अनहोनी हो सकती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 21:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Atul Subhash Suicide: माता-पिता पहुंचे कोर्ट, पोते की कस्टडी की डिमांड; बोले- न्यायिक प्रणाली से असंतुष्ट हैं #CityStates #Jaunpur #Varanasi #AtulSubhashCase #JaunpurPolice #JaunpurNews #LatestNews #SubahSamachar