Bareilly News: अतुल की नाबाद अर्द्धशतकीय पारी से हिटर 11 आठ विकेट से जीता
बरेली। ग्रामीण स्तर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम भरतौल में किया जा रहा है। इसमें सोमवार को खेले गए मुकाबलों में हिटर 11 और ट्रैंडसैटर्स ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की। अतुल पटेल की नाबाद अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत हिटर 11 ने आठ विकेटों से जीत हासिल की। दिन के पहला मुकाबला हिटर 11 और स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया। इसमें हिटर 11 की टीम आठ विकेटों से विजेता बनी। मुकाबले में हिटर 11 ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी स्ट्राईकर्स की टीम 12 ओवरों में सात विकेट खोकर 83 रन ही बना सकी। हिटर 11 की ओर से प्रयांशु और सुधीर ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हिटर 11 की टीम ने सात ओवरों में मात्र दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को पूरा कर लिया। अतुल पटेल ने 23 गेंदों पर अर्द्धशतकीय पारी खेली। स्ट्राईकर्स की ओर से सत्या ने दो विकेट लिए। अतुल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरा मुकाबला भरतौल ट्रैंडसैटर्स और भरतौल हंटर्स के बीच खेला गया। इसमें ट्रैंडसैटर्स ने आठ विकेटों से मुकाबला जीता। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भरतौल हंटर्स की टीम 12 ओवरों में नौ विकेट खोकर 60 रन ही बना पाई। अंकित ने 17 और नजीम ने 18 रन बनाए। टीम के तीन खिलाड़ी शून्य पर आउट हो गए। भरतौल ट्रैंडसैटर्स की ओर से विशाल ने तीन ओवरों में चार विकेट झटके। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रैंडसैटर्स ने 5.2 ओवरों में दो विकेट खोकर, लक्ष्य को पूरा कर लिया। अमन ने 19 गेंदों पर 33 रन बनाए। ट्रैंडसैटर्स की ओर से सूरज ने दो विकेट लिए। इस दौरान रीतराम ने विजेता टीमों को सम्मानित किया। प्रतियोगिता का संचालन सुमित सोनकर और सौरभ पटेल ने किया। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 14, 2025, 02:53 IST
Bareilly News: अतुल की नाबाद अर्द्धशतकीय पारी से हिटर 11 आठ विकेट से जीता #Atul'sUnbeatenHalf-centuryHelpedHiter11WinByEightWickets. #SubahSamachar