Jalandhar News: आतंकी रिंदा के नाम से ऑडियो जारी, पुलिस जांच में जुटी

-ऑडियो में कहा- अगर रंगदारी मांगनी है तो माफिया, शराब ठेकेदार व नेताओं से मांगो---संवाद न्यूज एजेंसीअमृतसर। पाकिस्तान में बैठे बब्बर खालसा इंटरनेशनल के प्रमुख हरविंदर सिंह रिंदा के नाम से एक नया ऑडियो सामने आया है जिसमें रिंदा गैंगस्टरों से कह रहा है कि आम लोगों, छोटे व्यापारियों और दुकानदारों से रंगदारी मांगना तुरंत बंद करें। अगर किसी को पैसे मांगने हैं तो माफिया, शराब ठेकेदार, बड़े कारोबारी और नेताओं टारगेट करना चाहिए। आम जनता को तंग नहीं किया जाए। उसने कहा कि अगर किसी ने आम लोगों को परेशान किया तो उसके साथ सीधी जंग होगी। सूत्रों के अनुसार यह ऑडियो पंजाब के कुछ सक्रिय गैंगस्टरों तक पहुंचा है जो हाल ही में उगाही और धमकी के मामलों में शामिल रहे हैं। पंजाब पुलिस और खुफिया एजेंसियां इस ऑडियो की पुष्टि और इसके स्रोत का पता लगाने में जुट गई हैं। रिंदा की यह धमकी सामने आने के बाद संबंधित गैंग की गतिविधियों पर निगरानी और कड़ी कर दी गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 20, 2025, 17:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jalandhar News: आतंकी रिंदा के नाम से ऑडियो जारी, पुलिस जांच में जुटी #AudioReleasedInTheNameOfTerroristRinda #PoliceEngagedInInvestigation #SubahSamachar