Noida News: खाना बनाने से इंकार करने पर की बुआ की पिटाई, मौत

-जाफरपुर कलां इलाके में नशे में धुत्त युवक ने दिया वारदात को अंजाम-पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, एक मकान में था केयरटेकर अमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। जाफरपुर कलां इलाके में एक मकान के केयरटेकर ने खाना बनाने से इंकार करने पर अपनी रिश्ते की बुआ की वाइपर से जमकर पिटाई की। सिर में गंभीर चोट लगने से महिला की मौत हो गई। मृतका की शिनाख्त सुमंती के रूप में हुई है। आरोपी ने नशे में होने की वजह बताकर पहले घटना को अंजाम देने से इंकार किया और महिला के सीढि़यों से गिरने से मौत की बात कही, लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान झारखंड निवासी मनीष के रूप में हुई है। मनीष व सुमंती रावता मोड़ स्थित एक इमारत में केयरटेकर का काम करते थे। मकान मालिक अमेरिका में रहते हैं। पांच अगस्त की सुबह इनके पड़ोसी सोमवीर ने पुलिस को सूचना दी कि पड़ोस के मकान में रहने वाला केयरटेकर दरवाजा नहीं खोल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मनीष ने दरवाजा खोला। पुलिस ने घर की तलाशी ली। पुलिस को कमरे में एक महिला मृत अवस्था में मिली। उसके सिर ने खून निकल रहा था। मकान मालिक से बात करने पर पता चला कि मनीष ने सुबह मकान मालिक को फोन पर बताया कि सुमंती सीढ़ी से गिर गई है। तलाशी के दौरान कमरे से एक वाइपर मिला, जिसपर खून लगा हुआ था। उसके बाद पुलिस ने मनीष से कड़ाई से पूछताछ की। उसने बताया कि वह 2023 से इस घर में केयरटेकर था। अकेलेपन से परेशान होकर उसने मालिक से कहकर सुमंती को झारखंड के सिमडेगा से बुला लिया। उसके बाद से दोनों साथ रह रहे थे। चार अगस्त की रात वह शराब पीकर आया। उसने सुमंती को खाना बनाने के लिए कहा। इंकार करने पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। गुस्से में उसने घर में रखा वाइपर उसके सिर पर मार दिया। इसके बाद सो गया। सिर में चोट लगने से महिला की मौत हो गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 12, 2025, 20:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: खाना बनाने से इंकार करने पर की बुआ की पिटाई, मौत #AuntBeatenToDeathForRefusingToCookFood #SubahSamachar