Auraiya Road Accident: शादी से लौट रहे युवकों की कार खड्ड में गिरी, एक युवक की मौत…तीन गंभीर घायल

औरेया जिले के बिधूना कोतवाली क्षेत्र में बेला-कानपुर मार्ग पर बुधवार देर रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट गई। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, कार सवार युवक शिवली क्षेत्र के निवासी थे और वे अपने मित्र आरिफ की शादी में शामिल होने ग्राम मल्होसी आए थे। देर रात करीब 12 बजे लौटते समय बरकसी मोड़ के समीप कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खड्ड में जा गिरी। मौके पर पहुंची बेला पुलिस ने घायलों को बेला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। इसमें एक की मौत हो गई। कार चला रहे युवक की पहचान चंदन उर्फ अंकित पुत्र जीवननाथ निवासी थाना शिवली के रूप में हुई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 30, 2025, 08:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Auraiya Road Accident: शादी से लौट रहे युवकों की कार खड्ड में गिरी, एक युवक की मौत…तीन गंभीर घायल #CityStates #Kanpur #Auraiya #AuraiyaNews #AuraiyaCrimeNews #SubahSamachar