Auraiya: बीएसएफ एएसआई की सड़क हादसे में मौत, बेटे की शादी के लिए आए थे छुट्टी, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई

औरैया जिले में कस्बा फफूंद के नई बस्ती चमनगंज निवासी सीमा सुरक्षा बल के एएसआई हलीम खां (55) की सड़क दुर्घटना में हुई मौत ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है। शनिवार सुबह जब उनका पार्थिव शरीर घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। पत्नी, बच्चों व परिजनों की चीख-पुकार सुनकर मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम हो गईं। माहौल ऐसा था कि संभलना मुश्किल था। इसके बाद दोपहर लगभग 12 बजे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार शुरू हुआ। 178 वीं बटालियन छत्तीसगढ़ के हेड कॉस्टेबल भगत सिंह गौर के साथ पहुंचे लखनऊ 86 बटालियन के एएसआई नरेश कुमार ने टुकड़ी का नेतृत्व करते हुए गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया और सलामी देकर अंतिम सम्मान अर्पित किया। सलामी की आवाजगूंजते ही पूरा इलाका शोक में डूब गया और भीड़ के आंसू छलक उठे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 22, 2025, 14:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Auraiya: बीएसएफ एएसआई की सड़क हादसे में मौत, बेटे की शादी के लिए आए थे छुट्टी, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई #CityStates #Kanpur #Auraiya #AuraiyaNews #Bsf #AuraiyaAccident #SubahSamachar