Auraiya: तीन मासूमों को डूबोकर मारने का मामला, मां और प्रेमी को फांसी की सजा, एक-एक लाख का जुर्माना भी ठोका

औरैया जिले में तीन मासूमों को नदी में डूबोकर मारने के मामले में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश तृतीय के न्यायाधीश सैफ अहमद ने मां समेत प्रेमी को फांसी की सजा सुनाई। साथ ही, दोनों पर एक-एक लाख रुपये जुर्माना भी लगाया है। अर्थदंड की अदायगी न करने पर दो-दो वर्ष का अतिरिक्त कारावास भी भुगतना पड़ेगा। फफूंद थाना क्षेत्र के गांव बरौआ निवासी भूरे सविता की पुत्री प्रियंका (30) की शादी 10 वर्ष पहले इटावा के बसरेहर थाना क्षेत्र के गांव लुहिया निवासी अवनीश के साथ हुई थी। इससे चार बेटे सोनू (8), माधव (6), आदित्य (5) और मंगल (2) हुए। करीब तीन वर्ष पहले पति अवनीश की करंट से मौत हो गई थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 10, 2025, 13:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Auraiya: तीन मासूमों को डूबोकर मारने का मामला, मां और प्रेमी को फांसी की सजा, एक-एक लाख का जुर्माना भी ठोका #CityStates #Kanpur #Auraiya #KanpurNews #AuraiyaNews #AuraiyaCrimeNews #SubahSamachar