Auraiya: गेहूं की बोरियों से दबकर किसान की मौत, रक्षाबंधन पर परिवार में पसरा मातम, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
औरैया जिले में ऐरवा कटवा थानाक्षेत्र के ऐरवा कुईली भटपुरा गांव में एक दुखद हादसा हुआ है, जहां घर के बरामदे में सो रहे किसान रामवीर राठौर (55) की गेहूं की बोरियां गिरने से दबकर मौत हो गई। यह घटना शनिवार देर रात घटी, जब परिवार रक्षाबंधन के त्यौहार में डूबा हुआ था। रामवीर राठौर शनिवार शाम को रिश्तेदारों से मिलकर और खाना खाकर घर के बरामदे में सो गए थे। उनके बगल में ही गेहूं की करीब 80 बोरियां रखी हुई थीं, जो देर रात अचानक उन पर गिर गईं। रविवार सुबह करीब पांच बजे उनके बेटे शिवम ने जब बाहर आकर देखा, तो पिता को बोरियों के नीचे दबा पाया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 10, 2025, 10:52 IST
Auraiya: गेहूं की बोरियों से दबकर किसान की मौत, रक्षाबंधन पर परिवार में पसरा मातम, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा #CityStates #Kanpur #Auraiya #AuraiyaNews #AuraiyaCrimeNews #SubahSamachar