कातिल दुल्हन: संपत्ति देख पहले प्रेम जाल में फंसाया, फिर शादी कर मरवा दिया, प्रेमी-प्रेमिका-शूटर को भेजा जेल

औरैया जिले के फफूंद थाना क्षेत्र में हाइड्रा चालक कारोबारी दिलीप की हत्या से उसके परिजन सदमे में हैं। उनका कहना है कि जिस प्रगति को वह बहू के रूप में खुशी-खुशी अपने घर लाए थे, वहीं प्रगति अपने प्रेमी अनुराग के साथ जिंदगी बिताने के लिए उनके बेटे की हत्या करवा देगी, ये सदमा वह बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। परिवार में चर्चा है कि प्रेमी अनुराग से शादी करने और ऐश से जीवन बिताने के लिए ही प्रगति ने दिलीप को पहले अपने प्रेमजाल में फंसाया। इसके बाद शादी की, फिर शूटरों के जरिए दिलीप की हत्या करवा दी। हालांकि अब प्रेमी-प्रेमिका और शूटर जेल पहुंच गए। वहीं, मामले में प्रगति के परिजनों ने फांसी की मांग की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 26, 2025, 06:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कातिल दुल्हन: संपत्ति देख पहले प्रेम जाल में फंसाया, फिर शादी कर मरवा दिया, प्रेमी-प्रेमिका-शूटर को भेजा जेल #CityStates #Kanpur #Auraiya #UttarPradesh #AuraiyaNews #AuraiyaCrimeNews #AuraiyaKillerBride #SubahSamachar