Auraiya Murder Case: आरोपी पत्नी प्रगति ने पति से झूठा अफेयर चला कर शादी की, सनसनीखेज खुलासे।
परिवार में चर्चा है कि प्रेमी अनुराग से शादी करने और ऐश से जीवन बिताने के लिए ही प्रगति ने दिलीप को पहले अपने प्रेमजाल में फंसाया। इसके बाद शादी की, फिर शूटरों के जरिए दिलीप की हत्या करवा दी। वहीं, मामले में प्रगति के परिजनों ने फांसी की मांग की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 26, 2025, 10:38 IST
Auraiya Murder Case: आरोपी पत्नी प्रगति ने पति से झूठा अफेयर चला कर शादी की, सनसनीखेज खुलासे। #IndiaNews #National #AuraiyaCrimeCase #AuraiyaCase #AuraiyaDilipKumarCase #AuraiyaDilipKumarMurder #DilipKumarMurderCase #AuraiyaPragatiCrimeCase #AuraiyaNews #AuraiyaCrimeNews #PragatiDilipKumar #PragatiDilipKumarNews #SubahSamachar