कातिल दुल्हन पर नया खुलासा: ये बहाना बना घर से निकली थी प्रगति, प्रेमी संग होटल में लिखी पति के कत्ल की पटकथा
औरैया में पति दिलीप की हत्या करवाने के लिए प्रगति ने हर कदम पर झूठ का सहारा लिया। शूटर बुक होने के बाद प्रगति दिलीप को जल्द से जल्द रास्ते से हटाने और प्रेमी से मुलाकात की उत्सुकता के लिए परिजन से भी झूठ बोल गई। वह मौसी के घर जाने की बात कहकर अपने प्रेमी से मिलने के लिए औरैया के एक होटल पहुंची थी। प्रगति के पिता हरगोविंद और मां कमला गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। 10 मार्च को भाई आलोक बहन की चौथी की रस्म को पूरा कर प्रगति को नगला दीपा से घर लाया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 26, 2025, 08:49 IST
कातिल दुल्हन पर नया खुलासा: ये बहाना बना घर से निकली थी प्रगति, प्रेमी संग होटल में लिखी पति के कत्ल की पटकथा #CityStates #Kanpur #Auraiya #UttarPradesh #MeerutMurder #SaurabhMurderCaseMeerut #SubahSamachar