Auraiya: मुठभेड़ में गोलीकांड के मुख्य आरोपी को दबोचा, पैर में लगी गोली…सीएचसी में भर्ती, बाइक और तमंचा बरामद

औरैया जिले के अछल्दा थाना क्षेत्र में बुधवार रात हुए गोलीकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस व एसओजी टीम ने रविवार तड़के सुबह मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली उसके पैर में लगी है। घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक गोलीकांड में वांछित मुख्य आरोपी था। उस पर कई मुकदमे दर्ज हैं। रविवार चेकिंग के दौरान पुलिस व एसओजी टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। तभी एक शख्स बाइक पर आते दिखाई दिया। पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, तो उसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जवाब में पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोली चलाई। गोली आरोपी सुखानी के पैर में लगी। इसके बाद पुलिस टीम ने उसे धरदबोचा। पुलिस ने उसके पास से बाइक व तमंचा बरामद किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 07:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Auraiya: मुठभेड़ में गोलीकांड के मुख्य आरोपी को दबोचा, पैर में लगी गोली…सीएचसी में भर्ती, बाइक और तमंचा बरामद #CityStates #Kanpur #Auraiya #AuraiyaNews #AuraiyaCrimeNews #SubahSamachar