Auraiya: कोहरे के चलते डिवाइडर से टकराई टूरिस्ट बस, चालक सहित चार घायल, मची चीख-पुकार

औरैया जिले में अजीतमल टोल प्लाजा के पास शनिवार सुबह कोहरे के चलते दिल्ली से सवारियां लेकर मौदहा हमीरपुर जा रही एक टूरिस्ट बस डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। हादसे में चालक समेत चार लोग घायल हो गए। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल में भर्ती कराया गया है। शुक्रवार रात दिल्ली से सवारियां लेकर सफर ट्रैवलर्स की बस मौदहा हमीरपुर के लिये जा रही थी। अनंतराम टोल प्लाजा पर पहुंची थी कि तभी तेज रफ्तार बस टोल प्लाजा पर बने डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में बस चालक आदित्य कुमार (33) पुत्र राम प्रकाश निवासी अररिया जिला मऊ, यात्री आमिर हुसैन (28) पुत्र कमाल हुसैन निवासी मौदहा जिला हमीरपुर, सोनम (21) निवासी पनवाड़ी राठ, सुलेखा (50) पत्नी राम कृपाल निवासी मौदहा हमीरपुर घायल हो गईं। घायलों को टोल प्लाजा की एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों की टीम ने सभी का प्राथमिक उपचार किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2023, 13:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Auraiya: कोहरे के चलते डिवाइडर से टकराई टूरिस्ट बस, चालक सहित चार घायल, मची चीख-पुकार #CityStates #Auraiya #Kanpur #AuraiyaNews #UpNews #AccidentNews #AuraiyaAccident #SubahSamachar