Auraiya: रोटी मांगी तो वृद्धा को बहू व पौत्रियों ने बंधक बनाकर पीटा, महिला से बेटियां मिलने आईं तो खुला राज
एक बुजुर्ग महिला के लिए उसका अपना परिवार जल्लाद बन गया। आरोप है कि बेटे-बहू और पौत्रियों ने उन्हें दो दिन तक बंधक बनाया और उनके संग मारपीट की। उसका कसूर बस इतना था कि उन्होंने खाने के लिए रोटियां मांगीं थीं। मां की नाजुक हालत का पता चलने पर जब उनकी बेटियां घर आईं, तब इसका खुलासा हुआ। बेटियों की शिकायत पर पुलिस जांच में जुट गई है। यह मामला बिधूना कोतवाली इलाके के देवरांव का है। गांव निवासी 85 वर्षीय चंद्रावती पत्नी राम प्रसाद ने पुलिस को बताया कि उनके नाम पर घर व जमीन सब कुछ है। फिर भी पेट की भूख मिटाने को उन्होंने रोटी मांगी तो बहू और पौत्रियों ने उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी। महिला के सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं हैं। आरोप है कि दो दिन तक उन्हें घर में बंधक बनाए रखा और लगातार मारपीट की गई। उन्होंने बेटे से शिकायत की तो उसने मारपीट की। बहू-पौत्रियां उसे मारती हैं तो बेटा चुपचाप तमाशबीन बना रहता है। रविवार को वृद्ध महिला की चारों बेटियां रामा, कमला, विमला व ऊषा उनसे मिलने देवरांव आईं तो मां की हालत देखकर स्तब्ध रह गईं। फौरन उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस महिला को सीएचसी ले गई। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उन्हें बेटियों के साथ घर भेज दिया। कोतवाल मुकेश बाबू चौहान का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित वृद्धा के बयान दर्ज कर गए हैं। बताया कि बेटे को हिरासत में लिया गया। पूछताछ कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 21:16 IST
Auraiya: रोटी मांगी तो वृद्धा को बहू व पौत्रियों ने बंधक बनाकर पीटा, महिला से बेटियां मिलने आईं तो खुला राज #CityStates #Auraiya #Kanpur #UttarPradesh #AuraiyaNews #UpNews #SubahSamachar