AUS vs ENG Live Score: ट्रेविस हेड का तूफानी शतक, ऑस्ट्रेलिया 160 रन के पार, जीत के लिए 40+ रन की जरूरत
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की एशेज टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में जारी है। आज दूसरे दिन बल्लेबाजी के लिए उतरी इंग्लैंड की टीम की दूसरी पारी 164 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया पर उनकी कुल बढ़त 204 रन की हुई और कंगारुओं के सामने इंग्लिश टीम ने 205 रन का लक्ष्य रखा है। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी जारी है। कंगारुओं ने एक विकेट पर 160+ रन बना लिए हैं। टीम को पहला झटका जेक वेदराल्ड के रूप में लगा। वह 23 रन बनाकर आउट हुए। ट्रेविस हेड के साथ मार्नस लाबुशेन क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अब 40+ रन बनाने हैं। हेड आतिशी पारी खेल रहे हैं। उन्होंने महज 69 गेंद पर टेस्ट करियर का 10वां शतक लगाया। लाबुशेन के साथ वह 80+ रन की साझेदारी कर चुके हैं। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 33 ओवर के अंदर 172 रन पर सिमट गई थी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने कहर बरपाते हुए सात विकेट झटके, जबकि डेब्यूटेंट डॉगेट को दो विकेट मिले। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 132 रन बनाए और इंग्लैंड को 40 रन की बढ़त मिली। इंग्लैंड की ओर से कप्तान बेन स्टोक्स ने पांच विकेट लिए, जबकि ब्राइडन कार्स को तीन और जोफ्रा आर्चर को दो विकेट मिले। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 164 रन बनाए और 40 रन को मिलाकर कुल बढ़त 204 रन की हुई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 22, 2025, 09:09 IST
AUS vs ENG Live Score: ट्रेविस हेड का तूफानी शतक, ऑस्ट्रेलिया 160 रन के पार, जीत के लिए 40+ रन की जरूरत #CricketNews #International #AusVsEngAshesTestLiveScore #AustraliaVsEngland1stTest #AusVsEngPerthTestDay2 #AusVsEngPerthMatch #AusVsEngTestScorecard #ResultUpdates #SubahSamachar
