Sambhal News: श्रीराम का जन्म होने पर गाए मंगल गीत, गूंजे जयकारे
संभल। श्रीराम लीला कमेटी की ओर से नगर पालिका मैदान में मंगलवार को कलाकारों ने श्रीराम जन्मोत्सव का मंचन किया। श्रीराम का जन्म होने पर मंगल गीत गाए गए और जयकारे गूंज उठे। सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार, ईओ नगर पालिका डॉ. मणिभूषण तिवारी, समाजसेवी आशु गुप्ता ने श्रीराम लीला मंचन का शुभारंभ किया। मंचन में दर्शाया कि राजा दशरथ की तीन रानियां थीं। तीनों रानियों पर कोई पुत्र नहीं था। तब राजा दशरथ श्रृंगी ऋषि के पास गए और अपनी व्यथा सुनाई। ऋषि ने राजा दशरथ को एक फल दिया और तीनों रानियों को खिलाने को कहा। फल के सेवन से रानी कौशल्या ने श्रीराम, सुमित्रा ने लक्ष्मण और शत्रुघ्न व रानी कैकेयी ने भरत को जन्म दिया। चार भाइयों के जन्म की अयोध्या में खुशियां मनाई गईं और मंगल गीत गाए। दर्शकों ने फूलों की बौछार करते हुए श्रीराम के जयकारे लगाए। कलाकारों ने श्रीराम समेत चारों भाइयों के बाल्यावस्था तथा युवावस्था का सजीव मंचन किया। अघोरी नृत्य पर प्रस्तुति दी गई। अध्यक्ष अनंत अग्रवाल, प्रबंधक वैभव गुप्ता ने अतिथियों को पटका आदि पहनाकर अभिनंदन व स्वागत किया। इस दौरान ऋषभ ठाकुर, कमल दिवाकर, संजीव दिवाकर, पिंकू त्यागी, अनुराग गुप्ता, संजय सांख्यधर, कुलदीप गुप्ता, शोभित शास्त्री, अमित गुप्ता, शोभित सर्राफ, शोभित गुप्ता आदि रहे। संचालन उमेश शर्मा एवं अतुल शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 24, 2025, 02:45 IST
Sambhal News: श्रीराम का जन्म होने पर गाए मंगल गीत, गूंजे जयकारे #AuspiciousSongsWereSungOnTheBirthOfShriRamAndCheersWereHeard. #SubahSamachar