IND vs AUS: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का एलान, चोटिल ग्रीन और स्टार्क भी टीम में शामिल
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ चार मैच की टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में 22 साल के टॉड मर्फी को भी शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम में मिशेल स्टार्क और कैमरून ग्रीन को भी शामिल किया गया है। ये दोनों खिलाड़ी फिलहाल चोट से जूझ रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट उम्मीद करेगा कि स्टार्क और कमिंस समय रहते फिट हो जाएं। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत में अभी भी लगभग एक महीने का समय बाकी है। ऑफ स्पिनर मर्फी ने अपने प्रथम श्रेणी करियर की मजबूत शुरुआत के बाद टीम में जगह बनाई है। ऑस्ट्रेलियाई टीम में नाथन लियोन के साथ एश्टन एगर और मिशेल स्वेपसन को शामिल किया गया है। हालांकि, एडम जैम्पा कंगारू टीम का हिस्सा नहीं हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2023, 08:59 IST
IND vs AUS: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का एलान, चोटिल ग्रीन और स्टार्क भी टीम में शामिल #CricketNews #International #IndVsAus #SubahSamachar