Noida News: ऑस्ट्रेलियाई कंपनी व भारतीय सहयोगियों ने की 8.74 करोड़ की धोखाधड़ी

मशीनरी भेजने के बाद भी नहीं किया भुगतान, तैयार माल भी हुआ बेकारकोर्ट के आदेश पर ईकोटेक-3 कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया केसमाई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। भारतीय कंपनी इकोश्योर पल्प मोल्डिंग टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के डायरेक्टर कमलदेव राणा ने ऑस्ट्रेलिया स्थित इनोवेशन क्लब प्राइवेट लिमिटेड और भारत के दो सहयोगियों पर 8.74 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर ईकोटेक-3 कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।तहरीर के अनुसार सेक्टर-137 नोएडा निवासी पीड़ित कमलदेव राणा ने बताया कि उनकी कंपनी इकोश्योर पर्यावरण संरक्षण के लिए टेबलवेयर और पल्प मिल मशीनों का निर्माण करती है। वर्ष 2021 में लिंकडिन और ई-मेल के माध्यम से उनकी कंपनी का संपर्क इनोवेशन क्लब प्राइवेट लिमिटेड (ऑस्ट्रेलिया) से हुआ था। इसके बाद भारतीय पक्ष से जुड़े विष्णुरामा स्वामी जो क्यू रिच क्रिएशन्स औरकॉपर स्मार्ट पैकेजिंग के सह-संस्थापक हैं और उनके चचेरे भाई दिनेश बाबू चंद्रमोहन ने इकोश्योर की ग्रेटर नोएडा स्थित यूनिट का निरीक्षण किया तथा ऑस्ट्रेलिया में बड़ा प्रोजेक्ट लगवाने का आश्वासन दिया। 24 सितंबर 2021 को दोनों कंपनियों के बीच औपचारिक अनुबंध हुआ जिसके बाद इकोश्योर ने ऑस्ट्रेलियन कंपनी की मांग के अनुसार उत्पादन शुरू किया। 5 अप्रैल 2022 को इनोवेशन क्लब के सीईओ जैक्शन सोब्ब और प्रोजेक्ट हेड डीन लेटफस भारत आए और तकनीकी निरीक्षण किया। प्रारंभिक प्रोजेक्ट साइट मसलब्रुक (एनएसडब्ल्यू, ऑस्ट्रेलिया) तय हुई, लेकिन बाद में ऑस्ट्रेलियन कंपनी ने बदलकर बाथ्सर्ट (एनएसडब्ल्यू) कर दी। पीड़ित की पत्नी सीईओ कृतिका त्रिपाठी ने भी बाथ्सर्ट में साइट का दौरा कर प्रोजेक्ट की प्रगति सुनिश्चित की।इकोश्योर ने लगातार मांग के अनुसार मोल्ड, मशीनें व पुर्जे तैयार किए और जुलाई 2023 तक कुल 27 कंटेनर ऑस्ट्रेलिया भेजे। इन कंटेनरों की कीमत 31 करोड़ 37 लाख 33 हजार 453 थी। इसमें से विपक्षी कंपनी ने केवल 26 करोड़ 63 लाख 26 हजार 489 रुपये का ही भुगतान किया और बाकी 4 करोड़ 74 लाख 7,082 रुपये जल्द देने का वादा किया। परियोजना के दौरान कई तकनीकी परिवर्तन भी विपक्षियों ने करवाए। आरोपियों ने इकोश्योर की अहमदाबाद और इंदौर स्थित इकाइयों का भी निरीक्षण किया था।पीड़ित कंपनी का दावा है कि ऑस्ट्रेलियन कंपनी ने अब तक बकाया 4.74 करोड़ रुपये नहीं दिए हैं। दबाव डालकर बार-बार कहती रही कि पहले और माल भेजो, तब एकमुश्त भुगतान होगा। इसी बीच कंपनी को जानकारी मिली कि आरोपियों ने बिना भुगतान किए बिना अनुबंध समाप्त किए किसी अन्य कंपनी के साथ कार्य शुरू कर दिया है। इससे इकोश्योर का लगभग 4 करोड़ रुपये का तैयार माल उसकी भारतीय फैक्ट्री में बेकार पड़ा हुआ है। यह साजिश के तहत किया गया जिससे कुल 8 करोड़ 74 लाख 7,082 की आर्थिक क्षति हुई है। आरोपियों ने गोपनीयता का भी उल्लंघन किया है। कोतवाली प्रभारी अजय कुमार का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 04, 2025, 18:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: ऑस्ट्रेलियाई कंपनी व भारतीय सहयोगियों ने की 8.74 करोड़ की धोखाधड़ी #AustralianCompanyAndIndianPartnersCommitFraudOfRs8.74Crore #SubahSamachar