Australian Open: एमआरआई रिपोर्ट साझा कर जोकोविच ने 'चोट विशेषज्ञों' पर कसा तंज, सेमीफाइनल मैच से हुए थे रिटायर

सर्बिया के नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 के सेमीफाइनल मैच में एक सेट खेलने के बाद नाम वापस ले लिया था। जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव के खिलाफ मैच वह पूरा नहीं कर पाए और चोट की वजह से उन्हें मजबूरन हटना पड़ा। इसको लेकर उनका खूब मजाक उड़ाया गया और कुछ लोगों ने बिना वजह जाने उन पर तंज भी कसे थे और कहा कि जोकोविच की चोट इतनी गंभीर नहीं थी कि उन्हें हटना पड़े। अब जोकोविच ने अपनी चोट की तस्वीर साझा की है और उन आलोचकों को 'चोट विशेषज्ञ' करार देते हुए उन पर चुटकी ली है। नाम वापस लेने की वजह से अब जोकोविच को 25वें ग्रैंडस्लैम के लिए और इंतजार करना पड़ेगा। फिलहाल उनके नाम 10 ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब समेत 24 ग्रैंडस्लैम हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 26, 2025, 08:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Australian Open: एमआरआई रिपोर्ट साझा कर जोकोविच ने 'चोट विशेषज्ञों' पर कसा तंज, सेमीफाइनल मैच से हुए थे रिटायर #Tennis #International #AustralianOpen2025 #NovakDjokovic #TookADig #InjuryExperts #BySharing #MriReport #RetiredFrom #SemifinalMatch #SubahSamachar