Australian Open: पांच सेटों के मैराथन मुकाबले में जीते एंडी मरे, नोवाक जोकोविच ने भी पहले दौर में हासिल की जीत
एंडी मरे ने इटली के मैटियो बेरेटिनी की चुनौती से पार पाते हुए पांच सेटों का मैराथन मुकाबला जीतकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। मरे ने 6-3, 6-3, 4-6, 6-7(7), 7-6(10-6) से जीत हासिल की। चार घंटे 49 मिनट तक चले मुकाबले में जीत के साथ मरे ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन में अपनी 50वीं जीत हासिल की। ओपन युग (1968 से) में वर्ष के पहले ग्रैंडस्लैम में 50 जीत हासिल करने वाले एंडी पांचवें खिलाड़ी हैं। उनसे पहले नोवाक जोकोविच, रोजर फेडरर, राफेल नडाल और स्टीफन एडबर्ग यह उपलब्ध हासिल कर चुके हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2023, 22:46 IST
Australian Open: पांच सेटों के मैराथन मुकाबले में जीते एंडी मरे, नोवाक जोकोविच ने भी पहले दौर में हासिल की जीत #Sports #Tennis #International #AustralianOpen #AustralianOpen2023 #AndyMurray #AndyMurrayWins #NovakDjokovic #Djokovic #AusOpen #AusOpen2023 #SubahSamachar