Australian Open: आखिरी ग्रैंड स्लैम में सानिया मिर्जा का विजयी आगाज, रामनाथन-युकी भांबरी और साकेत माइनेनी बाहर
भारत की अनुभवी टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने अपने आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन में जीत के साथ शुरुआत की है। सानिया ने महिला युगल के दूसरे दौर में अपना स्थान पक्का कर लिया है। उन्होंने कजाखस्तान की अपनी जोड़ीदार अन्ना डेनिलिना के साथ मिलकर हंगरी की डालमा गाल्फी और अमेरिका की बेर्नार्डा पेरा की जोड़ी को हराया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2023, 21:44 IST
Australian Open: आखिरी ग्रैंड स्लैम में सानिया मिर्जा का विजयी आगाज, रामनाथन-युकी भांबरी और साकेत माइनेनी बाहर #Sports #Tennis #International #AustralianOpen #SaniaMirza #RamkumarRamanathan #YukiBhambri #SakethMyneni #AustralianOpen2023 #SubahSamachar