Noida News: अल्फा-2 में प्राधिकरण ने हटाया अतिक्रमण
ग्रेेटर नोएडा। सेक्टर अल्फा-2 में अवैध रूप से लगाए जा रहे काउंटर के अतिक्रमण ग्रेनो प्राधिकरण ने हटवाए। पुलिस की मदद से की गई कार्रवाई में करीब 30 काउंटर जब्त किए गए। सड़क किनारे और दुकानों के सामने इन काउंटर को अवैध रूप से लगाया गया था। प्राधिकरण के अर्बन सर्विसेज विभाग द्वारा यह कार्रवाई की गई। ओएसडी मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि सड़क किनारे एवं दुकानों के सामने लगाए गए इन काउंटर की वजह से आने-जाने में लोगों को दिक्कतें हो रही थीं। सेक्टर के लोगों द्वारा इन्हें हटाने की मांग की गई थी। कार्रवाई के साथ सभी हिदायत दी गई कि दोबारा अतिक्रमण न करें। ऐसा करने पर और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। काउंटर जब्त करने के साथ ही जुर्माना भी लगाया जाएगा। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 18:30 IST
Noida News: अल्फा-2 में प्राधिकरण ने हटाया अतिक्रमण #AuthorityRemovedEncroachmentInAlpha-2 #SubahSamachar
