Ghaziabad News: जिले में आवासीय काॅलोनी विकसित करेगा प्राधिकरण, बैठक में हुई चर्चा
हापुड़। हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण की 72 वीं बोर्ड बैठक सोमवार को मेरठ में मंडलायुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में हुई, जिसमें विकास कार्यों के 22 प्रस्तावों पर चर्चा हुई। इस दौरान आनंद विहार आवासीय योजना में अर्द्धनिर्मित 64 एचआईजी और 152 एमआईजी भवनों के निर्माण को लेकर भी अधिकारियों ने चर्चा की गई। जिसमें इन फ्लैटों का निर्माण कार्य पूरा कराने के लिए नए बिल्डर्स का ई निलामी के जरिए चयन करने का प्रस्ताव रखा गया। वहीं, मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण नई प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत हरिपुर आवासीय योजना को विकसित करने जैसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई। बैठक में डीएम प्रेरणा शर्मा, प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. नितिन गौड़ भी मौजूद रहे। प्राधिकरण के प्रभारी सचिव प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रस्ताव संख्या 15 में आनंद विहार आवासीय योजना में अर्द्धनिर्मित भवन का प्रस्ताव रहा। प्राधिकरण पुराने ठेकेदार को बकाया भुगतान करके नए बिल्डर्स को ई-नीलामी के जरिए काम सौंपेगा। यह बिल्डर फ्लैट का निर्माण करेंगे। इसके अलावा आनंद विहार आवासीय योजना के ब्लॉक-के में भूखंड संख्या जीएच-3 की भूमि व ब्लाक-डी में भूखंड संख्या-ओपी-1 के 6045 वर्ग मीटर क्षेत्रफल को सब डिवाइड किया जाएगा। प्रस्ताव संख्या छह में महायोजना-2031 में जोनल प्लान तैयार करने को लेकर चर्चा हुई, जिसमें जिले को अलग-अलग जोन में बांटकर उनका विकास किस प्रकार से होगा, इसकी रूपरेखा पर बात हुई है। प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को सभी प्रस्तावों को लेकर स्थिति साफ हो सकेगी।गढ़-ब्रजघाट के लिए एजेंसी होगी नामित अमृत 2 योजना के अंतर्गत प्राधिकरण की गढ़-ब्रजघाट महायोजना-2031 तैयार करने के लिए एजेंसी को नामित करने का प्रस्ताव रखा गया। जिससे कि हापुड़, धौलाना, पिलखुवा के बाद गढ़-ब्रजघाट के विकास खाका भी प्राधिकरण तैयार कर सकेगा।औद्योगिक इकाई लगाने के लिए रखे भू-परिवर्तन के प्रस्ताव --जिले में नई औद्योगिक इकाइयां लग सके। इसके लिए बैठक में सात प्रस्ताव रखे गए, जिसमें से ग्राम दोयमी, ग्राम धनौरा, ग्राम शाहपुर जट्ट, धौलाना के ग्राम परसोन, ग्राम कैली के दो, गढ़ के गांव बांगर के प्रस्ताव शामिल थे। बोर्ड बैठक से प्रस्तावों को स्वीकृति मिलने के बाद इन्हें शासन से स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। भू-परिवर्तन के बाद यह जमीन कृषि से अकृषि हो सकेंगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 24, 2025, 21:27 IST
Ghaziabad News: जिले में आवासीय काॅलोनी विकसित करेगा प्राधिकरण, बैठक में हुई चर्चा #AuthorityWillDevelopResidentialColonyInTheDistrict #DiscussionHeldInTheMeeting #SubahSamachar