Auraiya News: खड़ी कार में आटो ने मारी टक्कर, एक की मौत दो घायल

औरैया। कानपुर-इटावा नेशनल हाईवे पर करमपुर ओवरब्रिज के पास तेज रफ्तार ऑटो सड़क किनारे खड़ी खाली कार में पीछे से टकरा गया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने ऑटो चालक को हिरासत में लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऑटो चालक तेज रफ्तार में होने के बाद भी मोबाइल का प्रयोग कर रहा था, जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर कार में भिड़ गया। हादसे में ऑटो सवार मैनपुरी के दन्ना निवासी वीरेंद्र कुमार दुबे (62) की मौके पर मौत हो गई। जबकि गोहना निवासी छात्रा दीप्ती, बनारसीदास निवासी आरती त्रिपाठी गंभीर रूप से गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डाक्टरों ने आरती को सैफई रेफर कर दिया। सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ ने बताया कि चालक को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जाएगी।---तेज आवाज में बजा रहा था गाने दीप्ती ने बताया कि चालक तेज आवाज में गाने बजा रहा था और बार-बार मोबाइल से गाने बदल रहा था। कई बार उसको रोका लेकिन उसने एक न सुनी। तभी अचानक हादसा हो गया। दन्ना निवासी सरोज दुबे ने बताया कि वह अपने पति वीरेंद्र कुुमार दुबे के साथ बेटी आरती के घर उसको लेने आए थे। बेटी को लेकर लौटते वक्त हादसा हो गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 23:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Auraiya News: खड़ी कार में आटो ने मारी टक्कर, एक की मौत दो घायल #Accident #Police #Dead #Car #Auraiya #SubahSamachar