Delhi News: ऑटो ने बाइक में मारी टक्कर, तीन घायल

द्वारका नाॅर्थ इलाके की घटना, ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज अमर उजाला ब्यूरो नई दिल्ली। द्वारका नाॅर्थ इलाके में तेज रफ्तार ग्रामीण सेवा ऑटो ने लालबत्ती को नजरअंदाज कर बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार राकेश, उनका बेटा आयुष और बेटी अंशिका को गंभीर चोट लगी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी चालक वाहन लेकर भाग गया। एक राहगीर घायलों को पास के अस्पताल लेकर गई, जहां से अग्रसेन अस्पताल में भर्ती कराया गया। उस दौरान पीड़ित बयान देने की हालत में नहीं थे। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पुलिस ने राकेश के बयान पर ग्रामीण सेवा चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है। जानकारी के मुताबिक, राकेश परिवार के साथ सोम बाजार रोड, उत्तम नगर में रहते हैं। परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। द्वारका नाॅर्थ थाने में दर्ज प्राथमिकी में राकेश ने बताया कि 26 अक्तूबर को वह अपने बेटे और बेटी के साथ बाइक से द्वारका सेक्टर पांच की ओर जा रहे थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस को पता चला कि घायल राकेश बयान देने की हालत में नहीं हैं। 2 नवंबर को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पुलिस ने राकेश के बयान पर मामला दर्ज कर लिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 20:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi News: ऑटो ने बाइक में मारी टक्कर, तीन घायल #AutoCollidedWithBike #ThreeInjured #SubahSamachar