12 साल की बच्ची गर्भवती: जिस ऑटो से स्कूल आती-जाती थी बच्ची उसके चालक ने किया दुष्कर्म, डराता भी था आरोपी

पंजाब के पटियाला में 12 साल की बच्ची से दुष्कर्म की घटना हुई है। पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा गर्भवति हो गई है। बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को किसी और नहीं बल्कि बच्ची को स्कूल ले जाने वाले ऑटो चालक ने अंजाम दिया है। थाना बख्शीवाला पुलिस ने मामले में बच्ची की मां के बयान पर आरोपी ऑटो चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान 25 साल के शुभम कनौजिया निवासी बाबू सिंह कॉलोनी पटियाला के तौर पर हुई है, जो विवाहित है। पुलिस के मुताबिक बच्ची फिलहाल अस्पताल में दाखिल है। थाना बख्शीवाला पुलिस के मुताबिक 12 साल की पीड़ित बच्ची पांचवीं कक्षा की छात्रा है। उसकी मां ने पुलिस को दी शिकायत के बताया कि बेटी रोज आरोपी शुभम कनौजिया के ऑटो में स्कूल आती-जाती थी। सात अगस्त, 2024 को आरोपी बच्ची को ऑटो में बिठाकर पटियाला के खालसा नगर के नजदीक किसी सुनसान प्लॉट पर ले गया। जहां आरोपी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस के मुताबिक इसके बाद भी आरोपी ने बच्ची के साथ कई बार उसे डरा-धमका कर दुष्कर्म किया। इसके बाद बच्ची गर्भवती हो गई। बच्ची को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 31, 2025, 14:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




12 साल की बच्ची गर्भवती: जिस ऑटो से स्कूल आती-जाती थी बच्ची उसके चालक ने किया दुष्कर्म, डराता भी था आरोपी #Crime #Patiala #Punjab #Ptaiala #SubahSamachar