जम्मू में किराए को लेकर बवाल: ऑटो चालकों का विरोध, दस रुपये प्रति किलोमीटर किराए के फैसले के खिलाफ निकली रैली

यातायात विभाग की ओर से कुछ दिन पहले एक किलोमीटर का किराया 10 रुपये निर्धारित करने पर शुक्रवार को ऑटो और ई-रिक्शॉ चालकों का गुस्सा फूट गया। श्रीमाता वैष्णो देवी ई-रिक्शा और ऑटो यूनियन के बैनर तले वेयरहाउस से बिक्रम चौक तक रैली निकाल व प्रदर्शन कर रोष जताया। उधर, पुलिस ने यूनियन के अध्यक्ष गौरव कपूर को हिरासत में लेकर जिला पुलिस लाइन पहुंचाया और आधे घंटे बाद छोड़ दिया। सवा घंटे तक बिक्रम चौक पर नारेबाजी, प्रदर्शन और वाहनों के रोकने पर चालकों और यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। यूनियन के सदस्यों की ओर से पहले नारेबाजी की गई और फिर बिक्रम चौक से राजभवन का घेराव करने के आगे बढ़े तो पुलिस ने रोक दिया।इसके बाद गुस्साए ई-रिक्शॉ और ऑटो चालकों ने बार-बार दोनों लेन की सड़क पर बैठक कर चक्का जाम करने का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने विफल कर दिया। ऐसे में पठानकोट-बस स्टैंड और बस स्टैंड-पठानकोट हाईवे पर सवा घंटे तक बार-बार जाम की स्थिति बनती रही।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2025, 11:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जम्मू में किराए को लेकर बवाल: ऑटो चालकों का विरोध, दस रुपये प्रति किलोमीटर किराए के फैसले के खिलाफ निकली रैली #CityStates #Jammu #ShrimataVaishnoDevi #E-rickshaw #AutoUnion #FareProtest #JammuProtest #Rs10PerKilometer #TrafficDepartment #AutoDriver #E-rickshawDriver #AdministrationOrder #SubahSamachar