Auto Expo 2023: Joy e-Bike ने ऑटो एक्सपो में लॉन्च किए तीन इलेक्ट्रिक वाहन, जानें रेंज, कीमत और फीचर्स

ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो 2023 के 16वें एडिशन में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड Joy e-bike (जॉय ई-बाइक) की मूल कंपनी WardWizard (वार्डविजार्ड) ने तीन नए इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च किए हैं। इसमें एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Mihos (मिहोस), सेमी-इलेक्ट्रिक बाइक Rockefeller और इलेक्ट्रिक रिक्शा Joy E-rik शामिल हैं। कीमत Mihos इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.49 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी ने जानकारी दी है कि यह एक हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो पॉली डाइसाइक्लोपेंटैडीन मटेरियल (पीडीसीपीडी) के साथ आएगा जो इसे काफी टिकाऊ बनाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 17:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Auto Expo 2023: Joy e-Bike ने ऑटो एक्सपो में लॉन्च किए तीन इलेक्ट्रिक वाहन, जानें रेंज, कीमत और फीचर्स #Automobiles #National #AutoExpo2023 #JoyE-bike #Wardwizard #ElectricVehicles #ElectricScooter #SubahSamachar