Auto Expo 2023: टोयोटा ने पेश की वाहनों और टेक्नोलॉजी की रोमांचक रेंज, इस कॉन्सेप्ट से दर्शक हुए रोमांचित

Toyota Kirloskar Motor (TKM), टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपने उत्पादों और टेक्नोलॉजी की रोमांचक रेंज प्रदर्शित की है। कंपनी का कहना है कि उसका मकसद ग्राहकों की आकांक्षाओं और उभरती जरूरतों को पूरा करना है ताकि 'सभी को सामूहिक खुशी' मुहैया कराना है । Thrill and Joy of Moving Together (थ्रिल एंड जॉय ऑफ मूविंग टुगेदर) की थीम पर आधारित, ऑटो एक्सपो के स्टॉल नंबर 10 में स्थित टोयोटा स्टॉल की कॉन्सेप्ट टेक्नोलॉजी जोन, इमोशनल जोन और सस्टेनेबिलिटी जोन की तीन खास थीमों पर आधारित है । भारत में अपने 25 शानदार वर्षों के संचालन के दौरान, टोयोटा ग्राहकों की मोबिलिटी संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए काम कर रहा है। ग्राहकों की संतुष्टि पर अपने मजबूत फोकस के साथ, कंपनी ने 20 लाख से ज्यादा टोयोटा ग्राहकों के परिवारों का विश्वास जीता है। ऑटो एक्सपो में अलग-अलग जोन में टोयोटा ने इन चीजों को डिस्पले किया हैं:

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 21:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Auto Expo 2023: टोयोटा ने पेश की वाहनों और टेक्नोलॉजी की रोमांचक रेंज, इस कॉन्सेप्ट से दर्शक हुए रोमांचित #Automobiles #National #AutoExpo2023 #ToyotaKirloskarMotor #Toyota #SubahSamachar