Auto Expo 2023: वॉल्वो-आयशर ने लॉन्च की भारत की सबसे लंबी इलेक्ट्रिक इंटरसिटी बस, पेश किए कई नए वाहन
Volvo Group (वोल्वो समूह) और Eicher Motors (आयशर मोटर्स) के जॉइन्ट वेंचर VE Commercial Vehicles (वीई कमर्शियल व्हीकल्स) (वीईसीवी) ने Auto Expo 2023 (ऑटो एक्सपो 2023) में आयशर और वोल्वो ब्रांडों के भविष्य के लिए तैयार मोबिलिटी सॉल्युशन की पूरी रेंज को लांच किया। कंपनी का कहना है कि सस्टेनेबल, एफीशिएंट और किफायती लॉजिस्टिक्स के लिए सरकार के विजन के अनुरूप काम करते हुए वोल्वो और आयशर एप्लीकेशन-स्पेसिफिक अल्टरनेट फ्यूल्स और स्मार्ट सपोर्ट सॉल्युशन के जरिए भारतीय लॉजिस्टिक्स इकोसिस्टम को तेजी से आधुनिक बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वीईसीवी के स्मार्ट सस्टेनेबिलिटी के विजन के तहत कंपनी ने अपने विस्तारित ईवी और प्राकृतिक गैस पोर्टफोलियो को पेश किया। भारत और विकासशील देशों में बस और ट्रक परिवहन में मॉडर्नाइजेशन को बढ़ावा देने में वीईसीवी के नेतृत्व बनाए रखते हुए अल्टरनेटिव फ्यूल प्रोटोटाइप की एक रेंज भी प्रदर्शित की गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2023, 15:31 IST
Auto Expo 2023: वॉल्वो-आयशर ने लॉन्च की भारत की सबसे लंबी इलेक्ट्रिक इंटरसिटी बस, पेश किए कई नए वाहन #Automobiles #National #AutoExpo2023 #VeCommercialVehicles #ElectricBus #ElectricVehicles #Volvo #EicherMotors #SubahSamachar