Auto Expo Photos: डांस फ्लोर वाली बस... 10 पैसे में एक KM का ई-साइकिल से सफर; संकरी सड़क के लिए आया बेबी रोलर
अब जरूरत के हिसाब से आप बस का इस्तेमाल कर सकेंगे। अगर पार्टी करनी है तो बस बड़ी हो जाती है। इसकी आरामदायक सीटें भी पूरी तरह से खुल जाती हैं। विशेष बात है कि इस बस की छत भी खुल जाती है। यह बस भारत मंडपम में आयोजित भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के हॉल नंबर 11 में लोगों का ध्यान खींच रही है। बस निर्माता कंपनी के प्रबंधक ने बताया कि यह बस डिमांड के आधार पर बनाई गई है। इसमें डांस फ्लोर बन जाता है। अगर आपको लंबी दूरी तय करनी है तो आराम से इससे पहुंचा जा सकता है। इसकी खास बात है कि यह जरूरत के मुताबिक खुलती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2025, 08:19 IST
Auto Expo Photos: डांस फ्लोर वाली बस... 10 पैसे में एक KM का ई-साइकिल से सफर; संकरी सड़क के लिए आया बेबी रोलर #CityStates #DelhiNcr #Noida #AutoExpo2025 #BharatMandapam #GreaterNoidaExpo #SubahSamachar