Auto Expo: कांपेक्ट SUV बनी ऑटोमोबाइल बाजार की पहली पसंद, टाटा से लेकर मारुति ने मध्यम वर्ग के लिए उतारीं कार
ऑटो एक्सपो में कंपनियों का सबसे अधिक ध्यान मध्य वर्ग को अपनी ओर खींचने पर है। भारत में कार बाजार का बड़ा हिस्सा अपने नाम करने वाली कंपनियों ने इसी वर्ग को ध्यान में रखकर कांपेक्ट एसयूवी (छोटे स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) को उतारा है। ऑटोमोबाइल कंपनियों के बीच इस समय सबसे बड़ी जंग कांपेक्ट एसयूवी का बाजार जीतने की है। इनमें मारुति की ब्रेजा, हुंडई की क्रेटा, टाटा की पंच पेट्रोल, किआ की सोनेट और सेल्टोस ने बाजार का लगभग 40 फीसदी से अधिक हिस्सा अपने नाम कर रखा है। कंपनियों ने खरीदारों को लुभाने के लिए पॉवर और लुक पर सबसे अधिक फोकस किया है। विशेषकर युवा वर्ग के लिए कंपनियों ने अपने वाहन उतारे हैं। इनमें मारुति ने कांपेक्ट एसयूवी फ्रोंक्स को अनव्हील किया है। टाटा ने भी कांपेक्ट एसयूवी पंच को सीएनजी अवतार में उतारकर किफायत के साथ दमदार पेशकश की है। इसी रेंज में टोयोटा ने अर्बन क्रूजर हायराइडर पेट्रोल वर्जन में लांच कर कंपनियों के बीच होड़ को रोमांचक कर दिया है। मारुति फ्रोंक्स मारुति अपनी एसयूवी फ्रोंक्स जल्द ही बाजार में उतारने जा रही है। कंपनी ने ऑटो एक्सपो में इसके वेरिएंट पेश किए हैं। विशेषकर युवाओं को यह कांपेक्ट एसयूवी बेहद पसंद आ रही है। कंपनी का विश्वास है कि मध्यम वर्ग की रेंज में यह कार बाजार में उतरते ही धमाल मचा देगी। 1 लीटर से लेकर 1.2 लीटर पेट्रोल वर्जन में कंपनी इसको ला रही है। पांच सीटर में उपलब्ध होने जा रही स्टाइलिस्ट फ्रोंक्स को 88 से लेकर 99 बीएचपी तक का पॉवर मिलेगा। इसकी कीमत 10 से 14 लाख रुपये तक हो सकती है। टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर उच्च मध्यम वर्ग पर हमेशा फोकस रखने वाली टोयोटा अब मध्यम वर्ग को भी आकर्षित करने का प्रयास कर रही है। किआ की सेल्टोस, हुंडई की क्रेटा, मारुति की ब्रेजा के समकक्ष टोयोटा ने अब मध्यम वर्ग के लिए अर्बन क्रूजर हायराइडर को उतारा है। टोयोटा किर्लोस्कर कंपनी ने इसका पेट्रोल वर्जन पेश किया है। इसके बेस मॉडल की कीमत लगभग 10.50 लाख रखी है। सेफ्टी के लिए इसमें फ्रंट में दो एयरबैग के साथ फ्रंट साइड और कर्टेन एयरबैग भी दिया गया है। इसकी लंबाई 4365 मिलीमीटर रखी है। टाटा पंच सीएनजी युवाओं और मध्यम वर्ग की पसंद को देखते हुए टाटा ने अपनी कांपेक्ट एसयूवी पंच को सीएनजी अवतार में लोगों की जेब को राहत देने के लिए पेश किया है। मध्यम वर्ग को इसमें स्पोर्ट्स व्हीकल का दम तो मिलेगा साथ ही सीएनजी से उनकी जेब पर भी अधिक बोझ नहीं पड़ेगा। कंपनी ने इसे 6.50 लाख रुपये से लेकर 8 लाख रुपये तक में पेश किया है। पेट्रोल वर्जन से अलग बूट स्पेस बढ़ाने के लिए कार में दो छोटे सीएनजी टैंक लगाए हैं। सीएनजी टैंक के लिए पिछले बंपर को दोबारा से डिजाइन किया गया है। कंपनी ने युवाओं को लुभाने के लिए सन रूफ (कार की छत) का डिजाइन भी पेश किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2023, 05:56 IST
Auto Expo: कांपेक्ट SUV बनी ऑटोमोबाइल बाजार की पहली पसंद, टाटा से लेकर मारुति ने मध्यम वर्ग के लिए उतारीं कार #CityStates #DelhiNcr #Noida #UpNews #AutoExpo2023 #TataNewCompactSuv #MarutiCompactSuv #SubahSamachar