Auraiya News: आमनी की टक्कर से ऑटो सवार मासूम की मौत, पांच घायल

बेला। बिधूना रोड पर तेज रफ्तार कार की टक्कर से ऑटो में परिवार के साथ मौजूद मासूम की मौत हो गई। उसके माता-पिता समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को पास के अस्पताल ले गए, जहां से दो लोगों की तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। बिधूना के टाउन एरिया दफ्तर के पास रहने वाले प्रदीप गुप्ता रविवार सुबह पत्नी नेहा, बेटी वर्तिका (8) व बेटे दैविक (5) के साथ कन्नौज स्थित घाट में गंगा स्नान करने गए थे। कन्नौज से दोपहर में ऑटो में सवार होकर घर लौट रहे थे। इसी ऑटो में ठठिया के औसेर गांव निवासी रमेश व उनकी पत्नी सिद्धेश्वरी भी बैठी थीं। बेला-बिधूना रोड पर हीरो मोटरसाइकिल एजेंसी के पास उल्टी दिशा से आ रही कार ने ऑटो में समाने से टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो पलट गया, जिससे सभी लोग घायल हो गए। मौके से ओमनी व ऑटो चालक भाग गए। ग्रामीण व राहगीर घायलों को निजी वाहन से पास के क्लीनिक ले गए, जहां डॉक्टर ने दैविक को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल रमेश व उनकी पत्नी सिद्धेश्वरी को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष सुरेश चंद्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 23:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Auraiya News: आमनी की टक्कर से ऑटो सवार मासूम की मौत, पांच घायल #Accident #Child #Police #Dead #Auraiya #SubahSamachar