अवध विवि : नैक ए प्लस-प्लस ग्रेड के लिए बन रही कार्ययोजना

अयोध्या। डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) की ग्रेड में सुधार के लिए कमर कस ली है। इसमें ए-प्लस प्लस ग्रेड हासिल करते हुए बेहतर प्रदर्शन के लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है। इसके लिए 11 अलग-अलग प्रारूपों में तैयारी करने के लिए प्रभारी तैनात किए जाएंगे। कुलपति इसकी नियमित समीक्षा करेंगे। नैक की ग्रेड में सुधार के लिए कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह ने होमवर्क शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में उन्होंने विश्वविद्यालय के सभी संकायाध्यक्षों और विभागाध्यक्षों से कहा है कि सभी संकाय और विभाग अपने स्तर पर सभी सूचनाओं और उपलब्धियों का दस्तावेजीकरण करें। प्रक्रियाबद्ध तरीके से शैक्षिक गतिविधियों के प्रपत्रों को तैयार किया जाए। किसी भी सूचना को छिपाने से परहेज किया जाए। सभी शिक्षकों की उपलब्धियों और शोधपत्रों को इसमें शामिल करते हुए अलग-अलग फाइल बनाई जाए। कुलपति ने डीन और विभागाध्यक्षों से अपेक्षा की है कि सामूहिक तौर पर सभी की भागीदारी से कमियों को दूर किया जाए। एकेडमिक और फाइलों के स्तर पर अलग-अलग तैयारी की जाए। इसके लिए कुलसचिव विनय सिंह को भी विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है। कुलसचिव से कहा गया है कि वह बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के अपने अनुभवों के आधार पर यहां की तैयारियों को आगे बढ़ाएं। पुरातन छात्र परिषद का गठन करते हुए इसे सक्रिय बनाए रखने की भी अपेक्षा की। अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक सभागार में कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। बैठक में कुलपति ने विभिन्न पाठ्यक्रमों में नए सत्र के प्रवेश की स्थिति और शैक्षिक गतिविधियों के साथ दीक्षांत समारोह की तैयारी को परखा। कुलपति ने आवासीय परिसर में चल रहे पाठ्यक्रमों में प्रवेश की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। सभी पाठ्यक्रमों के सुचारू संचालन के लिए विभागवार कक्षा संचालन की रूपरेखा जानी। दीक्षांत समारोह के संयोजकों से अब तक की तैयारी का ब्योरा लिया। इस दौरान कुलसचिव विनय सिंह, वित्त अधिकारी पूर्णेंदु शुक्ल, चीफ प्रॉक्टर प्रो. एसएस मिश्र, कला संकायाध्यक्ष प्रो. आशुतोष सिन्हा प्रो. शैलेंद्र वर्मा, प्रो. अनूप कुमार, प्रो. सिद्धार्थ शुक्ल, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. नीलम पाठक व डॉ. विनोद चौधरी सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 21:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अवध विवि : नैक ए प्लस-प्लस ग्रेड के लिए बन रही कार्ययोजना #AvadhUniversity:ActionPlanBeingMadeForNAACAPlus-plusGrade #SubahSamachar