Noida News: अवध योद्धा ने शारिका-11 को 17 रन से हराया

ग्रेटर नोएडा (संवाद)। ग्रेनो वेस्ट स्थित लीजेंड क्रिकेट मैदान एक पर खेले जा रहे मानसून कप सीजन एक के लीग मैच में अवध योद्धा ने शारिका-11 को 17 रन से पराजित किया। रितुराज सिंह को मैन ऑफ मैच चुना गया। अवध योद्धा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टी-20 मुकाबले में रितुराज सिंह के 46 रन की मदद से 151 रन बनाए। विपक्षी टीम के कुलदीप ने दो विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी शारिका-11 की टीम 134 रन ही बना सकी। संजय भाटी ने 38 रन की पारी खेली। अवध योद्धा की ओर से मनोज शुक्ला और भूपेंद्र सिंह बिष्ट ने दो-दो विकेट हासिल किए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 18:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: अवध योद्धा ने शारिका-11 को 17 रन से हराया #AvadhYodhaBeatSharika-11By17Runs #SubahSamachar