तीन जवान बलिदान: सियाचिन बेस कैंप पर भीषण हिमस्खलन, शवों की तलाश जारी; इलाके में बढ़ा खतरा
लद्दाख के सियाचिन ग्लेशियर स्थित बेस कैंप पर मंगलवार को एक भीषण हिमस्खलन की चपेट में आने से सेना के तीन जवान बलिदान हो गए। रक्षा सूत्रों के मुताबिक हादसा अचानक हुआ और बचाव दल तुरंत राहत कार्य में जुट गया। सेना ने अन्य जवानों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया है। एक अधिकारीने बताया कि फिलहाल जवानों के शव की तलाश की जा रही है। फिलहाल इलाके में भारी बर्फबारी के चलते हिमस्खलन का खतरा बढ़ गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2025, 17:28 IST
तीन जवान बलिदान: सियाचिन बेस कैंप पर भीषण हिमस्खलन, शवों की तलाश जारी; इलाके में बढ़ा खतरा #CityStates #Jammu #Avalanche #IndianArmy #SubahSamachar