Kangra News: जीएमसी चंबा से एमबीबीएस करेंगी अवंचिता

धर्मशाला। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टंग नरवाना की पूर्व छात्रा अवंचिता जम्वाल ने नीट में 488 अंक अर्जित कर जवाहर लाल नेहरू राजकीय मेडिकल कॉलेज चंबा में एमबीबीएस में प्रवेश पाया। उनकी उपलब्धि से परिवार, क्षेत्र और विद्यालय का गौरव बढ़ा है।अवंचिता के पिता अनिल कुमार तंगरोटी में दुकान चलाते हैं, जबकि माता ममता देवी गृहिणी हैं। अवंचिता अपनी माता के साथ विद्यालय पहुंचीं और प्रधानाचार्या भानु कटोच व शिक्षकों का आभार जताया। उन्होंने विद्यार्थियों से अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि बिना कोचिंग, केवल स्वाध्याय, अनुशासन और शिक्षकों के मार्गदर्शन से यह सफलता संभव हुई।उन्होंने छात्रों को प्रेरित किया कि नियमितता और निरंतरता से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। सफलता के लिए सोशल मीडिया जैसी लतों से दूर रहकर लक्ष्य पर केंद्रित रहना आवश्यक है। प्रधानाचार्या व शिक्षकों ने अवंचिता की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं और कहा कि वे पूरे क्षेत्र की बेटियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 12, 2025, 17:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: जीएमसी चंबा से एमबीबीएस करेंगी अवंचिता #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar