एवीएम सरवनन के अंतिम संस्कार पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे रजनीकांत, पास खड़े रोते नजर आए सूर्या

गुरुवार, 4 दिसंबर 2025 को तमिल सिनेमा के प्रसिद्ध निर्माता और निर्देशक एवीएम सरवनन का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वे काफी समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। उनके अंतिम संस्कार के दौरान रजनीकांत से लेकर सूर्या ने उन्हें अंतिम विदाई दी। इस दौरान सूर्या बेहद भावुक होकर रोते नजर आए। Latest: Rajinikanth Vaira Muthu visits AVM Saravanans residence to pay his respects.#AVMSaravanan pic.twitter.com/kks699CmQP — Sanjay (@thesanjayl) December 4, 2025

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 04, 2025, 07:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




एवीएम सरवनन के अंतिम संस्कार पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे रजनीकांत, पास खड़े रोते नजर आए सूर्या #Bollywood #Entertainment #SouthCinema #National #AvmSaravanan #MkStalin #Rajinikanth #SivakumarSuriya #SubahSamachar