Kangra News: मारंडा की अवनि टांडा में करेंगी एमबीबीएस की पढ़ाई
संवाद न्यूज एजेंसीमारंडा (कांगड़ा)। धौलाधार कॉलोनी मारंडा की अवनि ठाकुर ने नीट 2025 में प्रदेशभर में 21वां स्थान प्राप्त किया है। अब वे डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में एमबीबीएस की पढ़ाई करेंगी। हालांकि नंबरों के आधार पर अवनि को शिमला मेडिकल काॅलेज में दाखिला मिल जाता, लेकिन टांडा में दाखिला लिया। अवनि के पिता डॉ. अरविंद ठाकुर नागरिक अस्पताल पालमपुर में सीनियर डेंटल डॉक्टर के रूप में सेवारत हैं और इनकी माता डॉ. स्वीटी ठाकुर सरकारी क्षेत्र में आयुर्वेदिक डॉक्टर हैं। नीट के अलावा अवनि ने पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में बायोटेक्नोलॉजी और आइज़र तिरुपति की प्रतिष्ठित बीएसएमएस की परीक्षा भी पास कर ली है। इनका परिवार गुग्गा सलोह से संबंध रखता है। अवनि की बारहवीं तक की पढ़ाई डीएवी स्कूल पालमपुर से हुई है। बारहवीं में 95.4 प्रतिशत अंक लेकर अवनि ने स्कूल में टॉप किया था। बचपन से ही अवनि डॉक्टर बनकर मानव सेवा में काम करना चाहती थीं। अवनि ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार और गुरुजनों को दिया है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 19:46 IST
Kangra News: मारंडा की अवनि टांडा में करेंगी एमबीबीएस की पढ़ाई #AvniOfMarandaWillStudyMBBSInTanda #SubahSamachar