Night Skin Care Mistakes: रात को की गई ये 3 गलतियां आपको धीरे-धीरे बना रही हैं बूढ़ा!
Skin Care Tips: रात का समय स्किन के लिए सबसे जरूरी होता है, क्योंकि इसी दौरान स्किन खुद को रिपेयर और रिन्यू करती है। लेकिन अगर आप नाइट स्किन केयर में छोटी-छोटी गलतियां करती हैं, तो आपकी स्किन समय से पहले बूढ़ी दिखने लगती है। आपके द्वारा की गई छोटी गलतियों का नतीजा ये होता है कि फाइन लाइन्स, झुर्रियां, पिंपल्स और डलनेस तेजी से बढ़ने लगती है। कई बार तो सिर्फ कुछ महीनों में ही स्किन 5 साल ज्यादा उम्र की नजर आने लगती है। अगर आप चाहती हैं कि आपकी स्किन लंबे समय तक यंग, फ्रेश और हेल्दी दिखे, तो नाइट स्किन केयर में की जाने वाली इन खास गलतियों को समय रहते सुधारना बेहद जरूरी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2026, 09:26 IST
Night Skin Care Mistakes: रात को की गई ये 3 गलतियां आपको धीरे-धीरे बना रही हैं बूढ़ा! #BeautyTips #National #SkinCareTips #SubahSamachar
