अवधेश राय हत्याकांड: वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दर्ज हुआ मुख्तार का अंतिम बयान, अब कोर्ट ने दिया ये आदेश
अवधेश राय हत्याकांड मामले में आरोपी मुख्तार अंसारी की बांदा जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सोमवार को अंतिम बयान दर्ज किया गया। प्रभारी विशेष न्यायाधीश(एमपी/एमएलए) अवनीश गौतम की कोर्ट ने इस मामले में लिखित बहस दाखिल करने के लिए 23 जनवरी की तिथि नियत की है। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेशी के दौरान मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता श्रीनाथ त्रिपाठी मौजूद रहे। वहीं, अभियोजन की तरफ से एडीजीसी विनय सिंह व वादी के अधिवक्ता अनुज यादव व विकास सिंह मौजूद रहे। तीन अगस्त 1991 को लहुराबीर क्षेत्र स्थित आवास पर अवधेश राय की हत्या कर दी गई थी। अवधेश के भाई अजय राय ने मुख्तार अंसारी, पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, भीम सिंह, कमलेश सिंह व राकेश न्यायिक समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में सभी अभियोजन गवाहों का बयान दर्ज होने के बाद बतौर आरोपी मुख्तार का बयान दर्ज हो गया। अब लिखित बहस दाखिल होने के बाद लिखित बहस होगी। मुख्तार का बयान दर्ज होने के बाद 32 वर्ष पुराने मामले में जल्द फैसला आने के आसार बढ़ गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2023, 11:44 IST
अवधेश राय हत्याकांड: वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दर्ज हुआ मुख्तार का अंतिम बयान, अब कोर्ट ने दिया ये आदेश #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #DonMukhtarAnsari #MukhtarAnsariCase #MukhtarAnsariBahubali #SubahSamachar