Baghpat News: स्वास्थ्य सेवाओं में सराहनीय योगदान देने वाले सम्मानित
बागपत। जिला संयुक्त चिकित्सालय में शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान देने वाले चिकित्सक, पैरामेडिकल, एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ को डीएम राजकमल यादव ने अवार्ड देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में डीएम राजकमल यादव ने चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ को स्वास्थ्य सेवाओं में अपना योगदान देने के लिए उनकी सराहना की। डीएम ने कहा कि शासन ने कोरोना को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। उन्होंने चिकित्सक व पैरा मेडिकल स्टॉफ को अलर्ट रहने और अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक और पैरा मेडिकल स्टॉफ ने अहम भूमिका निभाई थी, अब फिर से अलर्ट रहने की जरूरत है। कार्यक्रम में 28 चिकित्सकों के अलावा 202 पैरामेडिकल स्टॉफ, सफाई कर्मचारी व अन्य स्टाफ को अवार्ड देकर सम्मानित किया मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुमन कुमार चौधरी, एसीएमओ डॉ. गजेंद्र सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ. यशवीर मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2022, 23:48 IST
Baghpat News: स्वास्थ्य सेवाओं में सराहनीय योगदान देने वाले सम्मानित #AwardedForMeritoriousContributionToHealthServices #SubahSamachar