Umaria News: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जागरूकता कार्यक्रम, विद्यार्थियों को पर्यावरण सुरक्षा की दी जानकारी
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व, जो मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में स्थित है, अपनी समृद्ध जैव विविधता और बाघों की सघन उपस्थिति के लिए विश्व प्रसिद्ध है। यह रिजर्व 1,526 वर्ग किलोमीटर के कोर और बफर क्षेत्र में फैला हुआ है, जिसमें वर्ष 2022 की गणना के अनुसार 165 से अधिक बाघ निवास करते हैं। हाल ही में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में विद्यार्थियों के लिए जागरूकता और व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को वन एवं वन्यजीव संरक्षण, पर्यावरण सुरक्षा और पर्यटन उद्योग में रोजगार के अवसरों के प्रति जागरूक करना था। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत, राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार, कक्षा 6 से 8 तक के लगभग 300 विद्यार्थियों और शिक्षकों को पार्क का भ्रमण कराया गया। यह भ्रमण 6 से 8 मार्च तक आयोजित किया गया, जिसमें प्रत्येक शिफ्ट में 50-50 विद्यार्थियों के समूह को दो मार्गदर्शक शिक्षकों के साथ उद्यान में भेजा गया। भ्रमण से पहले जनशिक्षा केंद्र ताला में छात्रों को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में संचालित पर्यटन गतिविधियों, वन एवं वन्यजीव संरक्षण, जंगल को आग से बचाने और स्थानीय समुदाय को जागरूक करने की शपथ दिलाई गई। विद्यार्थियों ने जूनियर फायर वॉचर के रूप में रिजर्व की सुरक्षा और जागरूकता गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया। इस दौरान सेंटर पॉइंट पर विद्यार्थियों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई। भ्रमण कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारी एसडीओ दिलीप मराठा और परिक्षेत्र अधिकारी खितौली सात्विक जैन ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया। पहले दिन विकासखंड स्रोत समन्वयक, मानपुर, यज्ञसेन त्रिपाठी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पार्क प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारियों ने सेंटर पॉइंट पर विद्यार्थियों से चर्चा कर पर्यटन उद्योग में रोजगार के अवसर, पर्यटन से होने वाले लाभ, वन्यजीवों और जंगलों को आग से बचाने के दुष्परिणामों पर जानकारी दी। विद्यार्थियों के अनुभव और भ्रमण से प्राप्त ज्ञान को एक प्रपत्र के माध्यम से संकलित किया गया। इसके अतिरिक्त, 10 माध्यमिक विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा पर विशेष व्याख्यान आयोजित किए गए। इस आयोजन को सफल बनाने में जनशिक्षा केंद्र प्रभारी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताला के डॉ. नागेंद्र सिंह तिवारी, जनशिक्षक सुनील त्रिपाठी, आशुतोष त्रिपाठी और राजू किरनापुरे की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों को प्रकृति के निकट लाने, पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने और उन्हें व्यावसायिक शिक्षा के माध्यम से भविष्य के रोजगार अवसरों के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का यह प्रयास न केवल वन्यजीव संरक्षण में सहायक है, बल्कि स्थानीय समुदाय और युवाओं के सशक्तिकरण में भी योगदान देता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 11, 2025, 07:59 IST
Umaria News: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जागरूकता कार्यक्रम, विद्यार्थियों को पर्यावरण सुरक्षा की दी जानकारी #CityStates #MadhyaPradesh #Umaria #BandhavgarhTigerReserve #BandhavgarhEducationProgramme #WildlifeConservation #EnvironmentalProtection #AwarenessProgramme #NationalEducationPolicy2020 #SubahSamachar