Jind News: खातोली जाट में चला नशाखोरी के खिलाफ जागरूकता अभियान

निजामपुर। गांव खातोली जाट में नशाखोरी को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए। इस अवसर पर निरीक्षक शारदा ने ग्रामीणों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने समझाया कि नशा केवल एक व्यक्तिगत समस्या नहीं है, बल्कि यह पूरे परिवार और समाज को बुरी तरह प्रभावित करता है। नशे की लत से व्यक्ति का स्वास्थ्य तो खराब होता ही है, साथ ही आर्थिक स्थिति भी डगमगा जाती है। निरीक्षक शारदा ने ग्रामीणों को बताया कि नशे के दलदल में फंसने वाले अक्सर अपनी कमाई को इसमें बर्बाद कर देते हैं, जिससे परिवार को गरीबी और भुखमरी का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि नशाखोरी एक सामाजिक बुराई है, जिसे खत्म करने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 23:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jind News: खातोली जाट में चला नशाखोरी के खिलाफ जागरूकता अभियान #AwarenessCampaignAgainstDrugAddictionWasConductedInKhatoliJat #SubahSamachar