Panipat News: बाल विवाह के खिलाफ किया गया जागरूक
पानीपत। बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत शनिवार को जिले के विभिन्न गांवों और कॉलोनियों में लोगों को बाल विवाह के खिलाफ जागरूक किया गया। जिसमें एमडीडी ऑफ इंडिया ने स्कूलों, ग्रामीण समुदायों और अन्य संस्थानों में रैली, कैंडल मार्च, सामुदायिक बैठक और जागरूकता कार्यक्रम किए।राजकीय विद्यालय बसाड़ा और राजकीय विद्यालय उग्राखेड़ी गांव में विद्यार्थियों ने बाल विवाह के खिलाफ रैली निकाली। साथ ही राक्सेड़ा गांव व एकता विहार कॉलोनी में कैंडल मार्च निकालकर लोगों को बाल विवाह मुक्त भारत का संदेश देकर जागरूक किया गया। जिला समन्वयक संजय कुमार ने बताया कि सौ दिन के इस गहन जागरूकता अभियान को तीन चरणों में बांटा गया है और इसका आखिरी चरण आठ मार्च 2026 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर समाप्त होगा। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 30, 2025, 06:02 IST
Panipat News: बाल विवाह के खिलाफ किया गया जागरूक #AwarenessCreatedAgainstChildMarriage #SubahSamachar
