Una News: आयोडीन की कमी से होने वाले रोगों पर किया जागरूक

संवाद न्यूज एजेंसीऊना। क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के सभागार में स्वास्थ्य विभाग ने जिला स्तरीय विश्व आयोडीन अल्पता विकार निवारण दिवस मनाया। जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी गोपाल कृष्ण ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य भोजन में आयोडीन के समुचित उपयोग और इसकी कमी से होने वाले रोगों के प्रति जागरूकता फैलाना है। उन्होंने कहा कि आयोडीन थायरॉइड के सामान्य कार्य, शारीरिक व मानसिक विकास के लिए आवश्यक है। इसकी कमी से घेंघा, मानसिक व स्नायु विकार, अपंगता और गर्भपात जैसी समस्याएं हो सकती हैं।बीसीसी समन्वयक कंचन माला ने बताया कि आयोडीन का सबसे सस्ता व सुलभ स्रोत खाने वाला नमक है। कार्यक्रम में प्रतिभागियों द्वारा उपयोग किए जा रहे नमक में आयोडीन की मात्रा की जांच भी की गई। इस अवसर पर स्वास्थ्य पर्यवेक्षिका रघुवीर कौर, आशा समन्वयक सुनील कुमार तथा बसदेहड़ा, हरोली और थानाकलां क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 19:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: आयोडीन की कमी से होने वाले रोगों पर किया जागरूक #AwarenessCreatedOnDiseasesCausedByIodineDeficiency #SubahSamachar