Noida News: जिम्स में हुआ जागरूकता कार्यक्रम

ग्रेटर नोएडा(संवाद)। अल्कोहलिक्स एनानिमस (एए), दिल्ली इंटरग्रुप के सहयोग से कासना स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) के पतंजलि हाल में बुधवार को गैर-अल्कोहल जागरूकता पर एक जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य लोगों में शराब की लत, इसके हानिकारक प्रभावों और इससे उबरने में पुनर्वास एवं सहायता समूहों की भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम में एल्कोहालिक्स एनोनिमस के सदस्यों ने अपने निजी जीवन के अनुभव, संघर्ष और संयम की ओर अपने सफर को बीएससी नर्सिंग के विद्यार्थियों के साथ साझा किए। जिम्स के निदेशक डॉ. ब्रिगेडियर राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि जागरुकता के माध्यम से शराब से छोड़ने की चाह रखने वालों के लिए यह राह आसान करेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 19:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: जिम्स में हुआ जागरूकता कार्यक्रम #AwarenessProgramHeldInJIMS #SubahSamachar