Azamgarh News: सुशासन दिवस पर आजादी का अमृत महोत्सव विषय पर हुआ जागरूकता कार्यक्रम
आजमगढ़। केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा जहानागंज ब्लॉक के ग्राम किशुनीपुर में सुशासन दिवस पर आजादी का अमृत महोत्सव विषय पर सोमवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें लोगों को आजादी के दीवानों के बारे में वक्ताओं द्वारा बताया गया। कार्यक्रम के नोडल ऑफिसर तारिक अजीज ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव का आयोजन हमें अपने देश की आजादी के लिए कुर्बान होने वाले वीर सपूतों की याद दिलाता है। आजादी के अमृत महोत्सव पर जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य है लोगों विशेषकर बच्चों को आजादी के वीर योद्धाओं, जिनके बारे में ज्यादा लिखा नहीं गया है, कहा नहीं गया है, उनके बारे में जान सकें। सुशासन दिवस का उद्देश्य देश में एक पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन प्रदान करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता के बारे में लोगों को जागरूक करना है। पशु चिकित्साधिकारी डा. रमेश ने कहा कि ऐसे आयोजन से लोगों को देश के लिए शहीद हुए लोगों के बारे में जानकारी मिलती है। डॉ मनोज सिंह ने कहा कि सरकार का उद्देश्य सुशासन दिवस के माध्यम से देश में वृद्धि और विकास को बढ़ाना है। ग्राम प्रधान अजय सिंह ने कहा कि भारत का हर नागरिक लोकमान्य तिलक के पूर्ण स्वराज आजाद हिंद फ़ौज के दिल्ली चलो, भारत छोड़ो आंदोलन के आह्वान को देश कभी नहीं भुला सकता। हम मंगल पांडे, तात्या टोपे, रानी लक्ष्मी बाई, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, पं. नेहरू, सरदार पटेल, आंबेडकर से प्रेरणा लेते हैं। अभियान के दौरान आयोजित गोष्ठी में ग्रामीणों के बीच एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसमें सही उत्तर देने वाले 20 विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय प्रचार सहायक रामखेलावन, जय प्रकाश, रामबचन, प्रवेश सिंह, आदर्श सिंह, पुनीत, श्रीराम सिंह, नीरज सिंह, बंटी सिंह, प्रिंस, राजेश, अतारू आदि उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 25, 2022, 23:35 IST
Azamgarh News: सुशासन दिवस पर आजादी का अमृत महोत्सव विषय पर हुआ जागरूकता कार्यक्रम #AzamgarhNews #AwarenessProgramOnTheThemeOfAmritMahotsavOfIndependenceOnGoodGovernanceDay #SubahSamachar