Una News: कन्या विद्यालय में आपदा प्रबंधन पर किया जागरूक
ऊना। हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एचपीएसडीआरएफ) की पांच सदस्यीय टीम ने बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या ऊना में स्कूल सुरक्षा एवं सामुदायिक जागरूकता शिविर आयोजित किया। कार्यक्रम में 68 छात्राओं, शिक्षकों, गैर-शैक्षणिक स्टाफ, महिला मंडल और युवक मंडल के सदस्य शामिल हुए।उधर, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि ऊना जिला भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील जोन 4 और 5 में स्थित है, जिससे भविष्य में भूकंप की संभावना बनी रहती है। ऐसे में स्कूलों और समुदायों में जागरूकता और प्रशिक्षण जरूरी है, ताकि लोग किसी भी आपदा से निपटने के लिए तैयार रह सकें। उन्होंने कहा कि कांगड़ा में 1905 में आए विनाशकारी भूकंप की वर्षगांठ पर चार अप्रैल को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। एक से 5 अप्रैल तक चलने वाले इन कार्यक्रमों में सामुदायिक जागरूकता अभियान, मॉक ड्रिल, प्रशिक्षण कार्यशालाएं, नागरिक रैलियां और स्कूली गतिविधियां शामिल होंगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 02, 2025, 18:21 IST
Una News: कन्या विद्यालय में आपदा प्रबंधन पर किया जागरूक #UnaNews #UnaTodayNews #UnaHindiNews # #SubahSamachar